धार - जिले के बाग क्षेत्र संजीवनी 108 में पदस्थ इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन कबर सिंह चौहान को डेहरी से धार कोरोना सस्पेक्टेड मरीज को ले जाते वक्त अचानक रास्ते में केशवी घाट पर हालत बिगड़ी जिसको देखते हुए उसे धार हॉस्पिटल में एडमिट किया तथा हालत गमभीर होने पर धार से इंदौर के बांबे हॉस्पिटल में उपचार करने हेतु एडमिट करवाया जहां सुबह उनका निधन हो गया। एक कोरॉना योद्धा अब हमारे बीच नहीं रहा जो कम वेतन मांग पर भी सबसे पहले अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर खड़े हैं ऐसे समाजसेवी संजीवनी 108 के सभी कर्मचारियों का आभार एवं सम्मान होना चाहिए।
संजीवनी 108 में पदस्थ कर्मचारी का निधन