व्यापारी प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग
इंदौर। लॉक डाउन के कारण कई उद्योगों पर संकट गहरा गया है। ऐसे में इन उद्योगों से जुड़े लोगों और उनके परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ फूड पैकेजिंग बॉक्स पैकेजिंग और नमकीन फैक्ट्रियां छोटे-छोटे घरेलू उद्योग जिसे पापड़ उत्पादन बड़ी उत्पादन धूपबत्ती उत्पादन अगरबत्ती उत्पादन जो की आवश्यकता वस्तुओं में आते हैं खोलने के लिए सरल प्रक्रिया का कोई व्यवस्था की जाए।
यह मांग मुख्यमंत्री शिवजराजसिंह चौहान को एक पत्र के माध्यम से भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने की है। प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि इन छोटे-छोटे उद्योगों को खोलने के लिए एक समय आधारित किया जाए 8 घंटे का और कम से कम इस फैक्ट्री में 20 लेवल से कम लेवल लगती उनको खोलने के लिए एक सरलीकरण व्यवस्था की जाए, जिसमें व्यापारियों को परेशान ना होना पड़े और ऑटो पाट्र्स जितनी भी जरूरत की चीजें हैं। उन्हें सप्ताह में 1 दिन खोलने की परमिशन दी जाए साथ समय निर्धारित किया जाए ताकि व्यापारियों को जो भी सामान की आवश्यकता पड़ती है वह पूरी हो सकेगी।
मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि आप व्यापारी की हालत देखते हुए बिजली का बिल की जो व्यवस्था है उसको 3 महीने के लिए माफ किया जाए और इंडस्ट्रीज वालों ने जो लोन ले रखा है 3 महीने के लिए उसका ब्याज अदा किया जाए साथ ही मालिकों से निवेदन है कि लेबरों को कम से कम 50 प्रतिशत भुगतान अवश्य दें।