राहुल सेन मांडव
मांडू/प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडू के वार्ड क्रमांक 6 लंबा तालाब क्षेत्र में रहने वाला 22 वर्षीय युवक धार में पढ़ाई करता था! प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले ही धार से मांडू आया था! मांडू स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर संदीप यादव ने बताया जी उक्त युवक पहले हल्का बुखार था हमने उपचार दिया था उसके बाद इससे सर्दी खांसी और गला दर्द शिकायत हुई उपचार के बाद होने बाद पुनः लक्षण उभरने के बाद हमने तत्काल धार जिला चिकित्सालय उक्त युवक रेफर करने के लिए लिखा! इधर ब्लॉक नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चमन दीप अरोरा ने बताया कि मांडू के उक्त युवक को धार भेजा गया था जहां कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लेकर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है! मैं और स्वास्थ्य विभाग का अमला मांडू पहुंच गए है उक्त व्यक्ति के परिजनों को रिपोर्ट आने तक एहतियात के तौर पर होम आइसोलेट क्या गया है ! स्वास्थ्य विभाग का अमला मांडू पहुंच गया था! इधर इस मामले में यह बात भी सामने आई कि जब विगत 15 दिनों से युवक को तरह-तरह के लक्षण प्रकट हो रहे थे तो उसे तत्काल सैंपल के लिए क्यों नहीं भेजा गया! ! युवक के पांच परिजन भी बताया जाता है कि कर्नाटक से कुछ दिन पूर्व ही लौटे हैं! उक्त घटना के बाद मांडू भय व्याप्त हो गया है! वहां पर पहुंचे नायब तहसीलदार जितेन सिंह तोमर चमनदीप अरोरा थाना प्रभारी करण सिंह परमार उप सहायक निरीक्षक त्रिलोक बोरासी नगर सैनिक मनोहर भूरिया नपा स्वच्छता प्रभारी सादिक खान पहुंचकर मकान को होम क्वॉरेंटाइन क्या गया