मांडू के मुख्य चौराहे पर रंगोली बनाकर दिया कोरोना का संदेश 

राहुल सेन मांडव


मांडू / मांडू के मुख्य चौराहे पर महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विशाल रंगोली बनाई गई जिसमें घर में रहने का दृश्य दिखाया गया साबुन से ओर सैनिटाइजर से हाथ धोना सिखाया गया वही इस रंगोली के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी सिखाया गया वही अपने घरों पर फुल सब्जी के पौधे गम लोग के आकार में बनाए गए व नारा लिखा गया हारेगा कोरोना जीतेगा इंडिया यह रंगोली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता चौहान रेणुका लीलर ने मांडू के मुख्य चौराहे जामा मस्जिद चौक पर बनाएं