5लाख का सरकार को दान,10 दिन तक राशन का दान,घर होंगे रोशन,भामाशाह सम्मान
इंदौर । .राजपूत समाज हर वर्ष जयंती धूमधाम से मनाता आ रहा है इस वर्ष भी जयंती मनाई जाएगी लेकिन स्वरूप बदला होगा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नगर अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सोलंकी व जिला अध्यक्ष दुले सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाराणा प्रताप की 480वी जयंती व महाराजा छत्रसाल की 371वी जयंती तिथि अनुसार 25 मई को मनाई जाएगी। इसका स्वरूप जरूर बदल दिया गया है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष 6 से 7 लाख रुपए प्रताप जयंती पर निकलने वाली शौर्य यात्रा पर खर्चा हो जाता था इस वर्ष उक्त राशि को एकत्रित कर करोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार को दान कर दिया जाए और सोशल मीडिया के माध्यम से भारतवासियों एवं समाजजन से आह्वान किया जाए कि घर पर रहकर प्रताप जी के चित्र पर पुष्प अर्पण करें और रात को दीपक लगाकर घरों पर रोशनी करें।पिछले सप्ताह हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मैं सभी पदाधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया और कार्य प्रारंभ कर दिया 8 दिनों के अंदर ही घर बैठे हुए समाज जन से ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ₹6लाख की राशि एकत्रित कर ली गई आगे भी संपर्क जारी है ₹5लाख माननीय जिलाधीश महोदय को चेक के माध्यम से दिए जाएंगे ।शेष राशि का सूखा राशन खरीद कर प्रताप जयंती के 10 दिन पूर्व से 25 मई जयंती तक सतत समाज के गरीब तबके तक पहुंचाने के कार्य करने का निर्णय लिया गया उक्त कार्य के लिए विजय सिंह परिहार, रघु परमार, अजय सिंह चौहान , मुकेश सिंह गौतम, गोविंद सिंह परिहार, पप्पू ठाकुर, तुलसीराम रघुवंशी, चंद्रभान सिंह सोलंकी, राहुल ठाकुर, बने सिंह ठाकुर, मोहन सिंह चंदेल, केतन भाटी ,शिवा ठाकुर , सिद्धार्थ सिसोदिया ,श्रवण सिंह चावड़ा, मोहित ठाकुर ,राजा ठाकुर ,सोनू ठाकुर, सज्जन सिंह कुशवाह, अजय सिंह पवार, प्रवीण सिंह पवार आदि पदाधिकारियों की निगरानी समिति बनाई गई है।इस वर्ष केरोन महामारी की लड़ाई में जो भी राजपूत समाज का व्यक्ति अपने व्यक्तिगत खर्च से आम जनता की सेवा कार्य कर रहा है उसे महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर लॉक डाउन खत्म होने के बाद घर पर जाकर प्रोत्साहित करने के साथ "भामाशाह सम्मान " से सम्मानित किया जाएगा।कुछ लोग अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से आज 9 मई को भी जयंती मना रहे हैं